म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के राजा सरई ग्राम पंचायत स्थित नदी में
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के राजा सरई ग्राम पंचायत स्थित नदी में बालू का अवैध खनन के आरोप में मंगलवार की सुबह म्योरपुर और बभनी रेंज की टीम ने बभनी पुलिस के साथ तीन बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा। पकडे़ गए ट्रैक्टर करे वन रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया।
रेंजर जब्बर सिंह यादव ने बताया कि डीएफओ रेणुकूट डा भानेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो तीन ट्रैक्टर वन क्षेत्र वाले भाग में मजदूरों से ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड करा रहे थे। टीम को देखते ही मजदूर और चालक भाग निकले। बताया कि नदी में कुछ लोगों द्वारा बालू का अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। मामला डीएफओ तक पहुंचा तो बालू तस्करों को मौके पर पकड़ने के लिए प्लान बनाया गया। मुखबिर की सूचना पर सही समय पर कार्यवाही की गई। रेंजर श्री यादव ने चेतावनी दी है कि वन क्षेत्र में अवैध बालू बोल्डर खनन या परिवहन में कोई भी लिप्त पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही के साथ वाहन को जब्त कर सरकारी संपति घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी। एक साथ तीन ट्रैक्टर पकड़े जाने से बालू तस्करों ने खलबली मची हुई है। इस मौके पर वन दरोगा विजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, गोविन्द, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।