अनपरा के औड़ीमोड स्थित पेट्रोल पम्प पर रविवार रात बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद भुगतान न करने पर विवाद हुआ। नोजल मैन ने पैसे मांगे, लेकिन ग्राहक ने मोबाइल बंद होने का बहाना बनाया। विवाद बढ़ने पर पम्प…
अनपरा,संवाददाता। औड़ीमोड स्थित पेट्रोल पम्प पर बीते रविवार की रात्रि में बाइक में पेट्रोल डलवा कर भुगतान न करने पर विवाद खड़ा हो गया। पम्प एटेंडेंट (नोजल मैन) ने भुगतान मांगा तो मोबाइल बंद होने का हवाला दे रूपये देने से इंकार कर दिया जिससे कहा सुनी मारपीट तब्दील हो गयी। इस दौरान पम्प संचालक सुनील सिंह मौके पर आ गये वह समझाने की कोशिश की लेकिन तब तक दूसरे पक्ष ने अपने साथियों को बुला लिया जिन्होने पम्प कर्मियों पर पत्थर मारे जिससे कुछ लोग चोटिल भी हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।