मेरठ में एक सांप का आक्रोश देखने को मिला है। रविवार की रात एक घर में घुसे सांप ने पहले मासूम भाई-बहन को डंसा फिर मां को डंस लिया। जहरीले सांप के डंसने से तीनों की अस्पताल में मौत हो गई।
मेरठ में थाना बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर में सांप का आक्रोश देखने को मिला है। रविवार की रात एक घर में घुसे सांप ने पहले मासूम भाई-बहन को डंसा फिर मां को डंस लिया। जहरीले सांप के डंसने से तीनों की अस्पताल में मौत हो गई। एक साथ तीन की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह एक साथ तीन लोगों को डंसना अचंभित करता है। लोगों का मानना है कि सांप जरूर किसी वजह से आक्रोशित रहा होगा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा शुरू हुई तो प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मचा। गांव में एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
बताया जाता है कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर का रिंकू जाटव की 32 वर्षीय पत्नी पूनम, 12 वर्षीय बेटी साक्षी और 9 वर्षीय बेटा कनिष्क के साथ घर पर ही रविवार की रात सोए थे। आर्थिक तंगी के चलते घर में चारपाई न होने के कारण पूनम दोनों बच्चों के साथ जमीन पर ही सोई हुई थी।
देर रात अचानक बच्चों की चीख सुनकर पूनम की आंख खुल गई। उसने हड़बड़ाहट में इधर उधर देखा तो चादर के पास बैठे सांप ने उसे भी डंस लिया। तीनों की चीख सुनकर पति रिंकू की आंख खुल गई। हल्लागुल्ला मचा तो आसापास के लोग भी आ गए। एक तरफ तीनों के इलाज की कवायद शुरू हुई तो दूसरी ओर सांप को भी खोजा जाने लगा।
गांव के ही निजी चिकित्सक को बुलाकर लाया गया। उसने तीनों की हालत गंभीर होते देख किसी अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी। तीनों को पहले बहादुरगढ़ फिर स्याना और इसके बाद बुलंदशहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने तीनों का इलाज शुरू किया। इसी बीच पहले बेटी साक्षी फिर बेटा कनिष्क की मौत हो गई। कुछ देर बाद मां पूनम ने भी दम तोड़ दिया। एक-एक कर तीन की मौत से कोहराम मच गया। इसकी खबर गांव पहुंची तो वहां भी दहशत की स्थिति देखी गई।