विंढमगंज के जपला गांव में 25 केवीए और 10 केवीए का ट्रांसफार्मर 25 दिनों से खराब है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की उदासीनता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली की खराब व्यवस्था के कारण किसान कार्य नहीं कर…
विंढमगंज। तहसील मुख्यालय के सटे जपला गांव में 25 केवीए एवं 10 केवीए का ट्रांसफार्मर 25 दिनों से खराब है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी स्थिति में पड़ी हुई है। ग्रामीण शिवपूजन यादव, जय कुमार, हरखू, सुद्धउ, सुखनंदन, हृदय, दीनानाथ, सुकुल, हीरा यादव सहित दर्जनों लोंगो ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिजली की जर्जर व्यवस्था खराब होने से किसान कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 25 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है। शिकायत करने के बाद भी कोई भी अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है। टोल फ्री नंबर से संपर्क करने पर समस्या को निस्तारण बताया जा रहा है। जबकि अधिकारी दावा करते हैं कि दो दिनों के भीतर नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी बदलवाने में असफल रहे। जिसकी शिकायत एसडीओ व जेई से किया गया है। एसडीओ तीरथ राज ने बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लग गया है। 10 केवीए के लिए संबंधित जेई से बात हुई है। जल्द की लगवा कर बिजली आपूर्ति सप्लाई की जाएगी।