छात्रवृत्ति आवेदन में आ रही समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्यों ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि बच्चों का बैंक से एनपीसीआई एक्टिव है, लेकिन आवेदन पूर्ण नहीं हो रहा है। कई…
केकराही, हिन्दुस्तान संवाद। छात्रवृत्ति आवेदन में आ रही समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्यों ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को पत्र सौंपा। उन्होंने समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज पापी के सरोज सिंह ने बताया कि बच्चों का बैंक से एनपीसीआई एक्टिव दिख रहा है। परन्तु छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण नही हो रहा है तथा नवीनीकरण में आवेदन के फाइनल प्रिंट में छात्रों की फोटो नहीं निकल रही है। इसी क्रम में मोती सिंह इंटर कालेज करमा, हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया, आरएनआरबी इंटर कालेज अमोखर ने भी इसी तरह की समस्या बताया है। प्रधानाचार्यगणों ने बताया कि यदि आनलाइन आवेदन की यही स्थिति बनी रही तो 25 प्रतिशत छात्र भी आवेदन नही कर पाएंगे, जिन छात्रों ने आनलाइन आवेदन किया भी है उनका विवरण विद्यालय लागिन से प्रदर्शित नही हो रहा है। इस सम्बन्ध में विद्यालय द्वारा बार बार सूचना दिए जाने के बाद भी कोइ समाधान अभी तक नही हो सका है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रधानाचार्यगणों ने बच्चों के हित को देखते हुए उनके समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग की है।