UP Top News Today 21 October 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों का सम्मान भी किया। सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना की। इसके साथ पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विस्तार से उल्लेख भी किया।
उधर, यूपी में एनकाउंटरों पर उठ रहे सवालों को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीजीपी ने पुलिस अफसरों के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में अब पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी की मौत या घायल होने पर घटनास्थल की वीडियोग्राफी जरूर कराई जाएगी। साथ ही अपराधी की मौत होने पर उसके पोस्टमार्टम की पूरी कार्रवाई वीडियो कैमरे के सामने ही होगी। इसमें दो डॉक्टरों की संयुक्त टीम रहेगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों से भी घटनास्थल की जांच होगी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, विवाद के बाद धारदार हथियार से मारा
शामली में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में देर रात एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। आरोपी की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीनपुर में 50 वर्षीय दरिया सिंह झिझना थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। दरिया सिंह अपने घर के बाहर बैठा था। बताया जा रहा है कि पड़ोसी रवि से किसी बात को कहासुनी हुई
लीबिया में पूर्वांचल के 19 युवकों को बनाया बंधक, विदेश मंत्रालय एक्टिव, 3 रिहा
लीबिया की एक सीमेंट फैक्ट्री में पूर्वांचल के 19 मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया है। विदेश मंत्रालय के सक्रिय होने के बाद भारतीय दूतावास की कोशिशों से इनमें से तीन को रविवार को फैक्ट्री मालिक ने मुक्त कर दिया। तीनों ने हिन्दुस्तान आने के लिए फ्लाइट पकड़ ली है। इनमें दो युवक देवरिया और एक आजमगढ़ का रहने वाला है।
जेवर एयरपोर्ट से नए नोएडा तक बनेगा 16 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे; ये होगा रूट
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नए नोएडा से जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह एक्सप्रेसवे चार या फिर छह लेन का होगा, जो एयरपोर्ट से चोला तक रेलवे लाइन के समानांतर बनाया जाएगा। मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी मिलने के बाद एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
करवा चौथ का व्रत तोड़ने से पहले ही पति ने पत्नी को पीटा, पसंद नहीं आया…
आगरा में थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सवालदास का पुरा में करवाचौथ वाले दिन रविवार को विवाहिता को पति के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। जिस पति के लिए विवाहिता ने करवा चौथ का व्रत रखा था, उसने उसको बुरी तरह पीटा। एक मामले में ससुरालियों ने भी पीटने में महिला के पति का साथ दिया। महिला के भाई मौके पर पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गयी।