अयोध्या दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा का निर्माण पूरा हो गया है। सरयू घाट से लेकर धर्म पथ तक युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। अलग-अलग सभी घाटों पर रंग-रोगन का काम चल रहा है।
रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव के आठवें संस्करण को भव्य बनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। इनमें राम पैड़ी की सफाई व रंग रोगन से लेकर अन्य साज-सज्जा का काम शामिल हैं। उधर राम पैड़ी व सरयू नदी के घाटों पर करीब 24-24 करोड़ की दो अलग-अलग परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें विजिटर गैलरी सहित सेल्फी प्वाइंट व लैंड स्केपिंग के अलावा राम पैड़ी की बाउंड्री निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इस परियोजना की कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विनय कुमार जैन बताते हैं कि इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए दिसम्बर 2024 तक समय निर्धारित है।
दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए काम की गति को बढ़ाकर पूरा किया गया। इसी तरह से सरयू नदी के घाटों के सुंदरीकरण की योजना की दूसरी परियोजना भी संचालित है जिसके अन्तर्गत सम्बन्धित कार्य निर्माणाधीन अवस्था में है लेकिन दीपोत्सव को देखते हुए निर्माण कार्य को अधूरे में ही रोकना मजबूरी बन गयी है।
बताया गया कि इस परियोजना से सम्बन्धित कार्यों में राजघाट से लेकर चौधरी चरण सिंह घाट तक छतरियों का निर्माण, घाट की सीढ़ियों पर लाल पत्थरों की सजावट व प्लेटफार्म के जीर्णोद्धार के अलावा म्यूरल पेंटिंग वाले का निर्माण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त घाटों पर गौ पूजन स्थल पर तीर्थ पुरोहित के लिए बैठने का आसन निर्माण है। बताया गया कि इस परियोजना से सम्बन्धित कार्यों का निर्माण पूरा करने के लिए जून। 2025 तक समय निर्धारित है।
निर्माण परियोजना के अन्तर्गत घाटों पर लगाई जा रहीं फैंसी स्ट्रीट लाइटें
यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक बताते हैं कि सभी निर्माण कार्य एक साथ चल रहे हैं लेकिन दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर 22 अक्टूबर तक कामों को समेटते हुए निर्माण सामग्रियों को हटा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी घाटों की सीढ़ियों पर चढ़ जाने से पत्थरों की क्लैडिंग में विलंब हो गया। फिलहाल मुख्य कार्यक्रम स्थल के इर्द-गिर्द निर्माण कार्य को व्यवस्थित कर दिया गया है।
साथ ही घाटों पर फाउंडेशन का निर्माण किया गया है जिस पर रविवार की रात्रि से फैंसी लाइटों के पोल लगाए जाएंगे। उधर विजिटर्स गैलरी के बाद घाट की ओर जाने वाले रास्ते के मध्य में लैंड स्केपिंग के तहत हरी घास लगाई गयी है और विजीटर्स गैलरी व त्रिकोणीय सेल्फी प्वाइंट के मध्य पाथ-वे से सटी जगह पर भी गार्डेनिंग की जा रही है जिसमें हरे-भरे पेड़ -पौधे व फूल-पत्तियां लगाई जा रही है।