दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास हुए विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि विस्फोट कैसे हुआ।
दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार विस्फोट होने से सनसनी फैल गई। धमाके के बाद लोग दहशत में आ गए। राहत की बात यह कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अब इस विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि विस्फोट कैसे हुआ। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ स्कूल के बाहर के इलाके का निरीक्षण कर रहे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ बरामद किया है।
विस्फोट के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इनमें घटनास्थल पर धुएं का गुबार नजर आ रहा है। एक ताजा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि विस्फोट वाली जग पर पहले अचानक चिंगारी और निकलती है और धमाका हो जाता है। यह ठीक वैसा ही नजर आता है जैसे पटाखों या बम में चिंगारी लगने पर होता है। इसके बाद घना सफेद धुआं चारो तरफ फैल जाता है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह मोबाइल नेटवर्क का डेटा जमा कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय आसपास कौन-कौन मौजूद था।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर हुआ जिसके फौरन बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस की एक फोरेंसिक टीम ने विस्फोट की वजहों का पता लगाने के लिए छानबीन की। कुछ समय बाद एनआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। विस्फोट से स्कूल की दीवार, पास की दुकानों और एक कार को नुकसान पहुंचा है। इनके शीशे टूटने की खबर है।
ऐसा भी संदेह जताया जा रहा है कि विस्फोट की वजह देसी बम भी हो सकता है। मौके की जांच कर रहे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से संदिग्ध ‘सफेद पाउडर’ बरामद किया है। इस पदार्थ को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। स्कूल की दीवार के पास एक गड्ढा भी खुदा है। मौके से मिट्टी के नमूने भी लिए गए हैं। घटनास्थल से बरामद कुछ चीजों की भी जांच की जा रही है। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।
हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहने से बच रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह किसी तरह का विस्फोटक है या कुछ और इसका खुलासा तो जांच रिपोर्टों के बाद ही हो पाएगा। हमको शक है कि किसी देसी बम से ऐसा धमाका किया गया है। एनएसजी, एनआईए और दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। दिवाली त्योहार के कारण दिल्ली पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है।
इस घटना की बाबत विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर है। स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटाखे के कारण भी यह धमाका हो सकता है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। विस्फोट के बाद स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। पास की दुकान और नजदीक खड़ी कार के शीशे टूट गए। विस्फोट के वजहों का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।