सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में शनिवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय
सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में शनिवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले का आयोजन किया गया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग से आयोजित इस मेले में कुल 181 पुरूष एवं महिला कलाकारों व युवा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।
युवा उत्सव में जनपद के समस्त ब्लाकों के शैक्षिक संस्थानों से 15 से 29 वर्ष की मध्य आयु वर्ग के कुल 83 पुरूष एवं महिला कलाकारों तथा साइंस मेला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कालेजों से कुल 98 पुरूष एवं महिला युवा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। युवा उत्सव एवं साइंस मेला प्रतियोगिता में लोक नृत्य ग्रुप विधा में कल्पना विकास इण्टर कॉलेज दुद्धी की पूजा की टीम विजेता तथा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज की संगीता की टीम उप विजेता रही। लोक नृत्य एकल विधा में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज की प्रीती विजेता तथा विकास खण्ड कोन की राखी उपविजेता रही। लोकगीत ग्रुप विधा में आरपी पीजी कॉलेज धरसड़ा घोरावल की सपना मौर्या की टीम विजेता तथा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज की टीम उपविजेता। लोक गीत एकल विधा में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज की निशा विजेता तथा विकास खण्ड राबर्ट्सगंज की डॉली मिश्रा उपविजेता रही। वहीं साइंस मेला में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार ग्रुप प्रतिस्पर्धा में राजकीय पालिटेक्निक चोपन के आर्यन विश्वकर्मा की टीम विजेता तथा राजकीय पालिटेक्निक सोनभद्र सुनील कुमार की टीम उपविजेता रही। इसके पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी शशिभूषण शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन आशुतोष चौधरी ने र्काक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विजेता कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक सोनभद्र एवं वन्दना सिह प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज ने संयुक्त रूप से वितरित किया। निर्णायक की भूमिका सुभाष कुमार गौतम, दिवाकर सिंह एवं निशा सिंह ने निभाई। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी म्योरपुर विकास दूबे ने किया। इस मौके पर अमरेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सिंह, रवि शंकर कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अनुज त्रिपाठी, महफूज अली खान, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।