सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
सोनभद्र, संवाददाता। जिले की चारों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। राबर्ट्सगंज तहसील में आयोजित मुख्य समाधान दिवस में जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का संबंधितों को निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम और एसपी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरलभाव से सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डीएम बीएन सिंह ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाना है, सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होते हुए जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान कुल 133 शिकायतें आई, जिसमें 21 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष लंबित 112 शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का संबंधितों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी, डीडीओ शेषनाथ चौहान आदि मौजूद रहे। ओबरा तहसील में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान आई 55 शिकायतों में 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 46 मामलों को समयबद्ध निस्तारित करने का संबंधितों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह, एएसपी कालू सिंह, तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। घोरावल तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम राजेश सिंह ने कुल 59 शिकायतों को सुना, जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 53 मामलों के निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार नटवर सिंह, नायब तहसीलदार विदित तिवारी आदि मौजूद रहे। इसी तरह दुद्धी तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार ज्ञानेन्द्र कुमार ने 37 मामलों को सुना। इसमें तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। लंबित 34 मामलों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया।