बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ग्राम पंचायत डूभा में होमियोपैथिक अस्पताल का निर्माण
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ग्राम पंचायत डूभा में होमियोपैथिक अस्पताल का निर्माण मानक विहीन कराया जा रहा है। निर्माण में बुनियाद से ही मानकों की अन्देखी किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
बभनी के डूभा गांव में होम्योपैथिक अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें मानकों की अनदेखी बुनियाद से किया जा रहा है। ग्रामीण बृजेश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, उदयचंद चतुर्वेदी, बृजकिशोर, परमानंद यादव, टिंकू, लल्लू समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है। अस्पताल का निर्माण पंचायत भवन के पीछे धान की क्यारी में बगैर मिट्टी डलवाए ही कराया जा रहा है। फाउंडेशन की जोड़ाई न बोल्डर से कराई गई है और न ही सरिया दी गई है। केवल ईंट से ही फाऊंडेशन भरवा दिया गया है। लोकल बालू व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है। जब निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री शिव प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो सामग्री ठेकेदार दे रहे हैं प्रयोग किया जा रहा है। जोड़ाई में प्रयोग ईंट भी मानक के अनुरूप नहीं है। बतादें कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों के उपचार के लिए अस्पताल बनवाया जा रहा है जो शुरुआत में ही ठेकेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगा है। इस नवनिर्मित अस्पताल का भविष्य क्या होगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
अस्पताल बनाए जाने की जिलाधिकारी स्तर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। कौन कार्यदाई संस्था काम कर रही मैं यह भी नहीं जानता। शिकायत मिल रही है तो इसकी जांच कराउंगा।
सूर्य प्रकाश मणी त्रिपाठी, डीएचओ, सोनभद्र।