घोसी सांसद राजीव राय और डॉ. सौरभ त्रिपाठी के बीच उपजे विवाद में नया मोड़ आ गया है। डॉ. सौरभ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एफआईआर वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा, हमने अपना स्पष्टीकरण सीएमएस को दे दिया था। उसी के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया था। अब हम मुकदमा वापस ले रहे हैं। उधर, पुलिस ने दावा किया कि एफआईआर वापस लेने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।
घोसी के सांसद राजीव राय ने तीन दिन पूर्व जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान ईएनटी सर्जन डॉ. सौरभ त्रिपाठी से उनकी जमकर नोकझोंक और कहासुनी हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। शुक्रवार को सरायलखंसी थाने में सांसद राजीव राय और अज्ञात के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और सरकारी काम बाधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। राजीव राय ने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव और सरकार की साजिश करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
इस बीच शनिवार की शाम को डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर मुकदमा वापस लेने की घोषणा कर दी। सौरभ ने कहा, ‘16 अक्टूबर की घटना में वह एफआईआर नहीं दर्ज कराना चाहते थे। हमने सीएमएस को अपना स्पष्टीकरण दिया था, उसी को आधार मानकर सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हमने केस वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।’ डॉक्टर सौरभ ने वीडियो के जरिये कहा कि उनके और सांसद के बीच कोई भी मतभेद नहीं है। उधर, सरायलखंसी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दावा किया कि चिकित्सक की तरफ से बार-बार बयान बदला जा रहा है। अभी तक मुकदमा वापस लेने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।
चिकित्सक ने नहीं दिया कोई प्रार्थना
इधर, एसपी इलामारन ने दावा किया कि चिकित्सक की ओर दी गई तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर किसी भी मुकदमे में वादी चाहे तो मुकदमा वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकता है। लेकिन अभी तक इस प्रकारण में मुकदमा वापस लेने के लिए कोई भी प्रार्थना नहीं दिया गया है।
सपाजनों ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
मऊ। सांसद और चिकित्सक में विवाद के बीच शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकताओं ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। सपाजनों ने कहा कि बिना डॉक्टर के तहरीर के दिए ही थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जो पूरी तरह से गलत है। डीएम से न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की। पत्रक सौंपने वालों में देवनाथ, धर्मप्रकाश यादव आदि काफी संख्या में सपाजन शामिल रहे।
सड़क से लेकर संसद तक होगा संघर्ष: राजीव राय
सपा सांसद राजीव राय ने शनिवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एफआईआर राजनीतिक दबाव और विद्वेष को लेकर गलत तरीके से उन पर केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि वे सड़क से लेकर संसद तक जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करते रहेंगे। गलत तरीके से दर्ज मुकदमे से वह डरने वाले नहीं है।