अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) ने ग्रुप ए और बी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अरुणाचल प्रदेश सीसीई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट appsc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 140 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 अक्टूबर 2024 से हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर 2024 है। APPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स-
एपीसीएस-ग्रुप एः 50 पद
एपीपीएस ग्रुप एः 6 पद
सीपीडीओ ग्रुप एः 9 पद
एआरसीएस ग्रुप एः 2 पद
सहायक निदेशक-2 पद
डीआईपीआरओ ग्रुप एः 3 पद
एलओ ग्रुप बीः 1 पद
डीएलआरएसओ ग्रुप बीः 1 पद
डी. डी. एम. ओ. ग्रुप बीः 1 पद
डीएसीओ ग्रुप बीः 6 पद
एसएस ग्रुप बीः 2 पद
एपीओ ग्रुप बीः 2 पद
एएसएस ग्रुप बीः 1 पद
एएसओ ग्रुप बीः 47 पद
एएसीओ ग्रुप बीः 6 पद
इंस्पेक्टर ग्रुप बीः 1 पद
योग्यता-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 10 नवंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस-
अगस्त कैंडिडेट को 150 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। बाकी कैंडिडेट को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।