अनपरा, संवाददाता। एनटीपीसी रिहन्द की 500 मेगावाट की इकाइयां तकनीकी कारणों से बंद हो गई हैं। इसके बाद, लैंको अनपरा की 600 मेगावाट की इकाई भी बंद हो गई। इन इकाइयों के 22-23 अक्टूबर तक फिर से चालू होने…
अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी रिहन्द की 500 मेगावाट क्षमता की तीसरी और छठवीं इकाइयों से तकनीकी कारणों से उत्पादन बंद होने के बाद शनिवार को ही लैंको अनपरा सी बिजलीघर की 600 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई से भी उत्पादन बंद हो गया। इन तीनों ही इकाइयों के 22-23 अक्तूबर तक पुन: उत्पादन शुरू होने की सम्भावना सिस्टम कंट्रोल ने जतायी है।
निगम की 7140 मेवा की सभी 22 इकाइयों से उत्पादन
इस बीच राहत की बात यह रही कि उत्पादन निगम की 7140 मेगावाट क्षमता की तापीय बिजलीघरों की सभी 22 इकाइयों और 399 मेगावाट क्षमता की रिहन्द-ओबरा जलविद्युत गृहों की इकाइयों से प्रदेश को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी । यूपीएसएलडीसी के मुताबिक जवाहरपुर बिजलीघर की 660 मेगावाट,हरदुआगंज बिजलीघर की 110 मेगावाट की सातवीं और 250 मेगावाट की आठवीं इकाइयों से शुक्रवार शाम तक उत्पादन शुरू कर लिया गया। रिहन्द जलाशय में भी भरपूर पानी होने के कारण ओबरा और रिहन्द जलविद्युत गृहों की सभी नौ इकाइयां शनिवार शाम पूर्ण क्षमता से चलवायी गयी जिससे हालात काफी निय्त्रिरत रही।