अनपरा,संवाददाता। ऊर्जंचल के बिजलीघरों से मानक की धज्जियां उड़ा हो रहा राख का परिवहन
अनपरा,संवाददाता। ऊर्जंचल के बिजलीघरों से मानक की धज्जियां उड़ा हो रहा राख का परिवहन और प्रशासन-प्रबन्धन की इसको लेकर उदासीनता से जनता में भारी आक्रोश है। शनिवार को हाइवे पर औड़ी मोड़ की सघन आबादी क्षेत्र में परिवहन के दौरान भारी मात्रा में जगह जगह गिरायी गयी राख को लेकर यह आक्रोश भड़क गया। नारेबाजी कर आरोप लगाया कि लबे सड़क बैंको,मॉल,पेट्रोल पम्प तक लोगों का जाना मुश्किल हो गया है।हाइवे पर धूल के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जनता बीमार हो रही है लेकिन एनजीटी के आदेशों का अनुपालन नही कराया जा रहा है।ऊर्जांचल सिविल सोसायटी ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से शिकायत की है कि मानक विपरीत राख परिवहन में प्रशासन और पर्यावरण विभाग की मिलीभगत के कारण लाखों की स्थानीय आबादी का जीवन नर्क कर दिया गया है। यदि तत्काल ठोस कार्रवाई नही हुई तो आम जनता आंदोलन को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और प्रशासन की होगी।