मऊ में घोसी से सपा सांसद राजीव राय को जिला अस्पताल का निरीक्षण करना और इस दौरान ईएनटी के डॉक्टर से विवाद भारी पड़ गया है। डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सांसद राजीव राय पर अभद्र टिप्पणी करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है।
मऊ में घोसी से सपा सांसद राजीव राय को जिला अस्पताल का निरीक्षण करना और इस दौरान ईएनटी के डॉक्टर से विवाद भारी पड़ गया है। डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सांसद राजीव राय पर अभद्र टिप्पणी करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए एफआईआर करा दी है। सांसद के साथ ही अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। डॉक्टर और सांसद के विवाद का वीडियो खूब वायरल भी हुआ था।
सांसद राजीव राय ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई सीएमएस भी मौके पर मौजूद थे। सांसद और डॉक्टर के बीच कहासुनी और नोकझोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सांसद की शिकायत पर सीएमएस ने डॉक्टर को नोटिस भी जारी किया था।
इसी बीच डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी ने सांसद के खिलाफ सरायलखंसी थाने में तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही केस भी दर्ज कर लिया। पुलिस ने सांसद के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 132, 352, 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि चिकित्सक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।
डॉक्टर ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी लगाया आरोप
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सरायलखंसी थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद राजीव राय दो दिन पहले ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ दस से पन्द्रह लोग उनके कक्ष में आ गए और उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की। मुझे मानसिक रुप से अस्वस्थ होने का आरोप लगाया। मेरे ओपीडी ईएनटी उपकरण उठाकर तोड़ने का प्रयास किया। इसके साथ ही मुझे दारुबाज डॉक्टर बोला गया। सांसद ने ओपीडी के समय आकर सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी कार्य किया है।