RITES Recruitment 2024 : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (आरआईटीईएस) ने इंडिविजुअल कंसल्टेंट के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके लिए आवेदकों को योग्यता के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। बता दें कि 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 23-25 अक्टूबर तक आरआईटीईएस गुरुग्राम ऑफिस, अहमदाबाद ऑफिस और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरव्यू लिया जाएगा।
पदों का विवरण :
1.इंडिविजुअल कंसल्टेंट : चीफ सिग्नलिंग सिस्टम-चीफ रेजिडेंट इंजीनियर सिग्नलिंग
पदों की संख्या – 01,लोकेशन- अहमदाबाद(गुजरात)
शैक्षिक योग्यता : इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन/आईटी/ईसीई इंजीनियरिंग में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयुसीमा : उम्मीदवार की अधिकतम आयु 63 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी : इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 2,50000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा।
2.इंडिविजुअल कंसल्टेंट : सीनियर प्लानिंग और शेड्यूलिंग एक्सपर्ट
पदों की संख्या – 01,लोकेशन- अहमदाबाद(गुजरात)
शैक्षिक योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयुसीमा : उम्मीदवार की अधिकतम आयु 63 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी : इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 2,00000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा।
3.इंडिविजुअल कंसल्टेंट : क्वालिटी एश्योरेंस और क्वालिटी कंट्रोल एक्सपर्ट सिस्टम
शैक्षिक योग्यता : इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।
पदों की संख्या – 01,लोकेशन- अहमदाबाद(गुजरात)
आयुसीमा : उम्मीदवार की अधिकतम आयु 63 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 85,000 रुपए वेतन के रूप में दिया जाएगा।
4.इंडिविजुअल कंसल्टेंट :सीनियर एनवायरमेंट एक्सपर्ट/नॉइज और वाइब्रेशन एक्सपर्ट
पदों की संख्या – 01,लोकेशन- अहमदाबाद(गुजरात)
शैक्षिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन के लिए देश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से सिविल,मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की स्नातक की डिग्री चाहिए।
आयुसीमा : उम्मीदवार की अधिकतम आयु 63 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 2,00000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा।
उम्मीदवारों को सभी कैटेगरी के पदों पर 12 माह के लिए इंडिविजुअल कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद जरुरत के समयसीमा में बढ़ोत्तरी की जाएगी।