टीवी चैनलों पर दक्षिण भारत की अकल्पनीय ऐक्शन फिल्मों की हिन्दी डब फिल्मों के प्रसारण ने उत्तर प्रदेश में भी वहां के स्टार्स को लेकर दीवानगी बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक लड़का अल्लू अर्जुन, प्रभाष, यश और सूर्या से मिलने साइकिल से 1500-1600 किलोमीटर सफर करके हैदराबाद पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर माचो मैन के नाम से अकाउंट खोल रखे मोहित ने अल्लू अर्जुन से मुलाकात कर ली है। उसकी लिस्ट में बाहुबली वाले प्रभाष, केजीएफ वाले यश और सूर्या के नाम भी हैं जिनसे मिलने के बाद वो वापस लौटेगा। अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का सीक्वल पुष्पा 2 दो महीने बाद 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
अल्लू अर्जुन ने साइकिल से ही मोहित के अलीगढ़ के महेंद्र नगर से हैदराबाद आ जाने पर आश्चर्य जताया और मोहित से कहा कि वो वापसी में साइकिल से ना जाए। इसका एक वीडियो वायरल है जिसमें अल्लू अर्जुन अपने स्टाफ को लड़के की फ्लाइट टिकट कराने का निर्देश दे रहे हैं। मोहित अल्लू अर्जुन से मिलकर उनके पांव पर गिर पड़ा तो अल्लू अर्जुन ने उसे उठाकर गले लगाया। बाद में अल्लू ने मोहित को एक पौधा भी तोहफे में दिया। मोहित ने इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन से गिफ्ट में मिले एक जैकेट का फोटो भी डाला है जिसके पीछे डबल ए वाला सिग्नेचर है।
मोहित 10 सितंबर को घर से निकला था और 29 दिन बाद 8 अक्टूबर को हैदराबाद पहुंच गया। सबसे पहले मोहित की मुलाकात अल्लू अर्जुन से हुई है। दो दिन पहले हुई इस मुलाकात का फोटो डालकर मोहित ने लिखा है कि- “फाइनली मैं मिला अपने रीयल हिरो से, आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन सर सच में डाउन टू अर्थ है। बहुत ही अच्छे और स्वीट। जितनी भी तारीफ करूं कम है। अब तक फिल्मों में देखा था इनको लेकिन रीयल लाइफ में देखा अपने सामने। कसम से एक ऐसी फीलिंग आई उनको देखकर कि इमोशनल हो गया।”
मोहित ने रास्ते में मदद के लिए लोगों का आभार जताया है और लिखा है- “मेरे भगवान, मां और पिता के आशीर्वाद और मेरे चाहने वालों की सपोर्ट से मैं उनसे मिल ही लिया। बहुत खुश हूं अपने हीरो से मिलकर। जितने लोगों ने मुझे सपोर्ट किया, उनको दिल से बहुत धन्यवाद। अगर कामयाब हुआ तो उन लोगों के काम आ सकूं भगवान, जिन लोगों ने साथ दिया, हिम्मत दी, खाना दिया, पैसे दिए, रहने के लिए जगह दी। लोग कहते हैं कि दुनिया बुरी है। मैं कहता हूं कि दुनिया बुरी नहीं है, कुछ ही लोग बुरे हैं। दुनिया बहुत बड़ी और खूबसूरत है।”