यूपी के बहराइच में हिंसा के बाद बंद इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। महाराजगंज में शांति बहाल होने पर तीन दिन बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई हैं। इससे सरकारी दफ्तरों, बैंकों में कामकाज सुचारु रूप से होने लगे हैं।
बहराइच जिले के महराजगंज में रविवार रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार को जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के नेपाल सरहद इलाके में भी सेवाएं ठप हो गई थी। महाराजगंज में शांति बहाल होने पर तीन दिन बाद इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई हैं। इससे सरकारी दफ्तरों, बैंकों में कामकाज सुचारु रूप से होने लगे हैं।
हरदी थाने के महसी इलाके के महराजगंज में रविवार शाम लगभग चार बजे उपद्रव की शुरुआत होते ही सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वहां की हिंसा की वीडियो, अफवाहों की पोस्ट वायरल होने लगी थी। सोमवार को फिर हिंसा भड़कने पर सोमवार दोपहर 1:22 बजे से इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई थी। यही नहीं श्रावस्ती जिले के बहराइच व नेपाल से सटे इलाके में भी इंटरनेट सर्विस ठप थी। श्रावस्ती इलाके में तो मंगलवार को इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। जबकि जिले में बुधवार रात तब लोग और बेचैनी में दिखे, जब इंटरनेट सेवा बुधवार रात के बजाय 18 अक्तूबर को बहाल होने की लोगों को जानकारी हुई। बहरहाल बुधवार आधी रात इंटरनेट सेवा बहाल होते ही लोगों ने चैन की सांस ली। क्योंकि इंटरनेट बाधित होने से लोगों की तमाम दैनिक के काम ठप थे। हालांकि साइबर सेल सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर निगाहें गड़ाए हुए है। ताकि शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि भ्रामक सूचनाएं, अफवाहें न फैलाएं। शांति व सौहार्द बनाए रखें। सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।