विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सुंदरी गांव से तीन माह पूर्व गायब
विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सुंदरी गांव से तीन माह पूर्व गायब युवक का अब तक पता नहीं चलने पर आक्रोशित मां बुधवार को ग्रामीण महिलाओं के साथ अमवार चौकी परिसर में धरने पर बैठ गई। मां ने पुत्र की तलाश किए जाने की मांग की।
दुद्धी कोतवाली के सुंदरी गांव निवासिनी विमला देवी ने बताया कि उनका पुत्र विकलेश पुत्र गौरीशंकर 05 जुलाई 2024 को गांव के ही रफीउद्दीन पुत्र ग्यासुद्दीन का ट्रैक्टर चलाने गया हुआ था। उसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने लापता होने के बाद काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नही चल सका। परिजनों के सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन परिजनों ने काफी दिन बीत जाने के बाद गांव के ही रफीउद्दीन, अतशबुद्दीन, जलालुद्दीन, इकबाल पुत्रगण ग्यासुद्दीन निवासी सुंदरी के विरुद्ध तहरीर देकर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन लापता युवक का कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार को लापता युवक की मां और चचेरे भाई राजेश के साथ ही ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए अमवार चौकी परिसर में धरने पर बैठ गई। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि तीन महीने बीत जाने के बाद अभी तक लापता युवक का कोई पता नही मिल पाया। पुलिस विकलेश को खोजकर जिंदा या मुर्दा बरामद करें। तभी हम यहाँ से जाएंगे। इस संबंध में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों के तहरीर पर चार लोंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। लापता युवक की तलाश जारी है। इस मौके पर धरने पर बैठी मां विमला देवी के साथ ग्रामीण महिलाएं चिंता देवी, रजवंती, कबूतरी, अनिता, सुनीता, सरिता, संगीता, अस्मतीया आदि भी बैठी रहीं।