RBI 90 Quiz: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), इस साल अपने कार्यकाल का 90वां वर्ष मना रहा है। आपको बता दें कि इस अवसर पर आरबीआई ने अनेक कार्यक्रम चलाए और इनमें से एक है आरबीआई 90 क्विज। यह क्विज देशभर के ग्रेजुएट प्रोग्राम में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए है, जिसमें जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं।
आरबीआई 90 क्विज एक टीम आधारित प्रतियोगिता है। जिसे कई फेज में आयोजित किया जा रहा है। आरबीआई 90 क्विज का ऑनलाइन फेज 19 से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन फेज में परफॉर्मेंस के आधर पर स्टेट लेवल राउंड में हिस्सा लेने के लिए कॉलेज टीमों को सिलेक्ट किया गया था।
दिल्ली में आरबीआई 90 क्विज स्टेट लेवल का आयोजन ह्यात रीजन्सी में किया गया था। जिसमें 136 कैंडिडेट ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। शहीद सुखदेव सिंह कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज की टीम जिसमें ईशान एवले और हर्षिता जैन शामिल थे, उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की टीम रही। वहीं तीसरा स्थान श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की टीम को मिला। पहला स्थान प्राप्त करने पर 2 लाख का ईनाम दिया गया, दूसरे स्थान पर 1.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर 1 लाख रुपये का ईनाम है।
इसके बाद अब विजेता टीम अब जोनल लेवल पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसका आयोजन 21 नवंबर 2024 और 4 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा। नेशनल फाइनल राउंड दिसंबर 2024 में मुंबई में आयोजित होगा।