अनपरा,संवाददाता। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड धातु उद्योग में एक महत्वपूर्ण शक्ति है जिसमें रेनुपावर
अनपरा,संवाददाता। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड धातु उद्योग में एक महत्वपूर्ण शक्ति है जिसमें रेनुपावर का अहम योगदान रहा है। संस्थान औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उच्च शिखर की ओर अग्रसर है। यह बातें रेनुपावर कम्पनी के स्थानीय प्रेक्षागृह में मनाये जा रहे 59 स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुकूट मुखिया एन नागेश ने कही। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि हिण्डालको रेनुकूट क्लस्टर हेड मानव संसाधन जसबीर सिंह ने कहा कि रेनुपावर टीम कठिन समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है। यूनिट हेड आर पी सिंह ने बताया कि हिण्डालको रेनुसागर 90 प्रतिशत से ऊपर पीएलएफ के साथ 829.5 मेगावाट क्षमता से विद्युत उत्पादन कर रहा है जो कम्पनी की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पूर्ब स्थापना दिवस पर विधिविधान से पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मेन्टिनेंस हेड जगदीश पात्रा,संजय श्रीमाली,मनु अरोरा,दीपक पांडेय,समीर आनन्द,मनीष सिंह ,ललित खुराना,अरुण सिंह,प्रणव सोनी,अरबिंद सिंह,अनिल झा, सदानन्द पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन नाहुश त्रिपाठी ने किया।