GSEB Gujarat board 2025 Datesheet: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB या GSEB) ने कक्षा दसवीं (SSC) और कक्षा बारहवीं (HSC) बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट गुजरात एसएससी और एचएससी की डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
गुजरात बोर्ड की एसएससी (कक्षा 10) की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 10 मार्च 2025 को खत्म हो जाएंगी। गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं (HSC) की परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और यह परीक्षाएं 13 मार्च 2025 तक चलेंगी।
GSEB गुजरात बोर्ड SSC और HSC की डेटशीट कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए टाईम टेबल लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर GSEB गुजरात बोर्ड SSC और HSC की डेटशीट (टाईम टेबल) ओपन हो जाएगी।
4. अब आप डेटशीट को डाउनलोड कर लीजिए।
5. और परीक्षा के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
अभी हाल ही में गुजरात बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए सब्जेक्ट वाइज प्रश्न बैंक (Question Bank) भी जारी की थी। इन प्रश्न बैंकों को कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org से स्कूल लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते है।
कक्षा 10 (SSC) की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक है। कक्षा 12 (HSC) की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6:15 बजे तक है।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।