UP Top News Today 16 October 2024: स्मारक घोटाले में फंसे रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह को बुधवार को फिर ईडी के लखनऊ स्थित जोनल कार्यालय में पेश होना है। उन्हें नोटिस भेजी गई थी। हालांकि उनके आने को लेकर अफसर संशय में है। वजह यह है कि इससे पहले तीन नोटिसों पर मोहिन्दर सिंह नहीं आए। इसमें मोहिन्दर सिंह ने सिर्फ एक बार ईडी अफसरों से संपर्क कर खुद को बीमार बताते हुए एक सप्ताह की मोहलत मांगी थी।
उधर, अयोध्या में राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री को अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार को अपराह्न उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत स्थिर है। बताया गया कि अस्वस्थता के कारण उन्होंने भोजन का त्याग कर दिया था जिससे वह बेहद कमजोर हो गये। इस कमजोरी की स्थिति ऐसी थी कि वह स्वयं खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उनके सहयोगी व राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास भी अस्पताल में उनकी देखभाल के लिए साथ है। उन्होंने जानकारी दी कि शास्त्री जी का प्राथमिक उपचार चल रहा है। इसके अलावा चिकित्सकों की सलाह पर ब्लड और यूरिन के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक इलाज शुरू होगा। इसके पहले डायबिटीज और बीपी की दवाएं चल रही है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
ताजमहल की मीनार के साथ युवक का वीडियो वायरल, एएसआई ने बताया फेक
आगरा में ताजमहल की मीनार के साथ एक युवक का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। जिस रफ्तार से ये वीडियो वायरल हुआ उतनी ही तेजी से एएसआई के अधिकारियों ने इसकी पड़ताल कर पूरे घटनाक्रम को नकारते हुए इस वीडियो को फर्जी और निराधार बता दिया। ताजमहल के मुख्य मकबरे वाले प्लेटफार्म के चारों दिशा में चार मीनारें हैं।
अमिताभ ठाकुर को पहले गोरखपुर में नजरबंद किया, फिर भेजा लखनऊ; केस भी हुआ दर्ज
डॉक्टर-सिपाही विवाद के मामले में सिपाही के पक्ष से मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मंगलवार को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोक दिया। उन्हें गेस्ट हाउस में करीब साढ़े चार घंटे तक नजरबंद रखा गया। आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भगा दिया।
यूपी की मीरापुर सीट पर होगी भाजपा-रालोद सियासी दोस्ती की अग्निपरीक्षा, सरगर्मियां
मीरापुर में उपचुनाव का अखाड़ा सज गया है। चुनावी शोरगुल व सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी इस बार खुद उपचुनाव की कमान संभाले हुए हैं। यहां एक नहीं तीन मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी रखी है। हालांकि इस सीट पर रालोद प्रत्याशी चुनाव मैदान में दिखाई देंगे लेकिन भाजपा नई सियासी दोस्ती को जीत में बदलने की फिराक में है। दोनों दलों के बीच सियासी दोस्ती किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी।
किसकी फैलाई अफवाह के चलते गोरखनाथ मंदिर पर पहुंचने लगीं महिलाएं, 3 पर केस दर्ज
गोरखपुर-बस्ती मंडल के ज्यादातर जिलों में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्ज की माफी की अफवाह को लेकर महिलाओं का गोरखनाथ मंदिर पहुंचने का क्रम थम नहीं रहा है। लगातार तीसरे दिन मंगलवार सुबह 10 बजे 50 से अधिक महिलाएं गोरखनाथ पहुंच गईं। सूचना के बाद गोरखनाथ थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। इसके बाद एनआरएलएम के उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी मातहतों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।
मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के 4 पहिए ट्रैक से उतरे, देर रात तक ट्रैक पर जुटी रही टीम
असम की तरफ से गोरखपुर आ रही मिलिट्री स्पेशल के एक वैगन के चार पहिए मंगलवार रात कैंट यार्ड में ट्रैक से उतर गए। इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम पहियों को ट्रैक पर लाने में जुटी है। देर रात 1:30 बजे तक काम जारी रहा।
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।