महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने टाउन प्लानर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 4 नवंबर, 2024 निर्धारित है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य नगर विकास विभाग में टाउन प्लानर और असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए कुल 208 पदों को भरना है।
शेड्यूल के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। हालांकि, उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 6 नवंबर तक चालान के जरिए और 7 नवंबर तक नकद भुगतान कर सकते हैं। यहां पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी-
कब से शुरू हुए थे आवेदन-
एमपीएससी की ओर से जारी भर्ती प्रकिया में 60 पद टाउन प्लानर और 148 पद असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए निकाले गए हैं। एमपीएससी ने एमपीएससी टाउन प्लानर भर्ती के लिए 15 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन शुरू किए थे। जिन उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष विषयों में बीई/बीटेक किया है, वे 4 नवंबर या उससे पहले अपने आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
पढ़ें जरूरी जानकारी-
भर्ती प्राधिकरण- महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन
वैकेंसी- असिस्टेंट टाउन प्लानर और टाउन प्लानर
पदों की संख्या- 208
कैटेगरी- सरकारी नौकरी
आवेदन की तरीका- ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अक्तूबर से 4 नवंबर 2024
चयन प्रकिया- लिखित परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट- mpsc.gov.in
शैक्षणिक योग्यता- एमपीएससी टाउन प्लानर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक होना चाहिए। प्रासंगिक क्षेत्रों में डिग्री और टाउन प्लानिंग में योग्यता के बाद कम से कम तीन साल का अनुभव हो। आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, आरक्षित कैटेगरी के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार छूट भी दी जाएगी।
ऑनलाइन कैसे करें आवेदन-
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
4. सभी जरूरी कागजात अपलोड करें।
5. फीस का भुगतान करें।
6. आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट व डाउनलोड करें।