TOP 5 university of USA for study: टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 को जारी कर दिया है। क्या आप भी अमेरीका जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं? इंडिया से हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स अमेरीका पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। अगर आप भी अमेरीका जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इससे पहले यह जान लें कि टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार अमेरिका के टॉप यूनिवर्सिटी कौन-सी हैं। इसके बाद ही आप यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई करें।
1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज- इस इंस्टीट्यूट को टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार यह यूएस की टॉप यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1861 में हुई थी।
2. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1924 में की गई थी। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार यह यूएस की दूसरी टॉप यूनिवर्सिटी है। यह स्टेट्स की सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यह अपने 13 स्कूलों की सहायता से अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करती है।
3. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी- इस लिस्ट में यूएस की तीसरी टॉप यूनिवर्सिटी प्रिंसटन यूनिवर्सिटी है। यह यूनिवर्सिटी 37 डिग्री प्रोग्राम और 50 इंटरडिपार्टमेंटमेंटल सर्टिफिकेट प्रोग्राम प्रदान करती है। इसकी स्थापना वर्ष 1746 में हुई थी।
4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1885 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी को दुनियाभर में इसके STEM प्रोग्राम और इसके सात स्कूलों में लॉ, बिजनेस और ह्यूमैनिटीज में शिक्षा देने के लिए जाना जाता है।
5. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- यह एक इंडिपेंडेंट और प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसका कैंपस 124 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यह यूएस की पांचवीं टॉप यूनिवर्सिटी है।