महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बीच, कांग्रेस का बयान सामने आया है। कांग्रेस ने दावा किया कि पूरे महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी यानी MVA के समर्थन में लहर चल रही है। कांग्रेस ने कहा कि विपक्षी गठबंधन राज्य को एनडीए से बचाने के एजेंडे के साथ चुनाव में उतरेगा।
गुटबाजी पर क्या बोले कांग्रेस नेता?
चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। MVA में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।
क्या रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे?
एमवीए ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की थी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 17 सीट पर सिमट गया था। कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि कांग्रेस के पास सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारों की एक सूची जल्द ही कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) को भेजी जाएगी।
गठबंधन की ‘लहर’ पर बोली कांग्रेस
नागपुर जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक नसीम खान ने कहा कि अब तक 113 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। वह 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कांग्रेस के टिकट के आकांक्षियों का इंटरव्यू ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए के समर्थन में विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र और मुंबई में लहर चल रही है। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
UP की इन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए यहां
इधर महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा, उधर CM शिंदे ने कर्मचारियों के लिए दिवाली तोहफे का किया ऐलान