उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रामलीला के दौरान हनुमान का पात्र निभाने वाले आयुष की मौत के रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस का खुलासा से इनकार कर रही है।
प्रयागराज में श्रीकटरा रामलीला कमेटी की चौकी में हनुमान का पात्र निभाने वाले युवा कलाकार आयुष की मौत के रहस्य से पोस्टमॉर्टम के बाद भी पर्दा उठ नहीं सका है। थाना प्रभारी ने पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आई नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
कर्नलगंज निवासी सुनील गोस्वामी के पुत्र 17 वर्षीय आयुष गोस्वामी की विजयादशमी के दिन शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने बीमारी की वजह से मौत की बात कही थी, हालांकि कर्नलगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजवाया। पुलिस ने रविवार की दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था, हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद भी पुलिस मौत के कारण का स्पष्ट जानकारी देने से बच रही हैं।
आयुष के अचानक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। मोहल्ले वाले और रामलीला कमेटी कटरा के पदाधिकारी व सदस्य भी स्तब्ध थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व मोहल्ले वालों के मना करने के बाद भी जबरन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया।
मोहल्ले वालों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि आयुष के निधन के बाद किसी तरह की कोई लिखित शिकायत अथवा तहरीर पुलिस को नहीं दी गई। इसके बावजूद जबरन पोस्टमॉर्टम करवाना पुलिस की अमानवीयता को दर्शाती है। उधर, जनाक्रोश की वजह से पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद भी मामले का खुलासा नहीं कर रही है।