नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन इन दिनों बैक-टू-बैक फिल्में कर रहे हैं. बीते कुछ समय में वो सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर के तौर पर उभरे हैं. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी को टेकओवर करने के बाद अब कार्तिक आर्यन इस फिल्म की तीसरी किश्त में नजर आने वाले हैं. ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगे.
हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म और इंडस्ट्री में एक्टर की बढ़ती फीस पर छिड़ी बहस के बारे में बात की. आईएफपी में पिंकविला को बताया, ‘हर चीज का एक हिसाब होता है. यह एक बिजनेस मॉड्यूल है. अगर चीजें हिसाब-किताब में बैठ रही हैं तो ये सही है.’ वो आगे कहते हैं कि अगर सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिकल राइट्स से मिलने वाले रिटर्न निर्माताओं के लिए फायदेमंद है और अगर दर्शक किसी एक्टर को देखने के लिए उमड़ रहे हैं, तो उनकी फीस जायज है.
कार्तिक आर्यन से खुश हैं निर्माता
कार्तिक आर्यन के मुताबिक बॉलीवुड में एक्टर की बढ़ती फीस पर बहस इसलिए ही छिड़ती है क्योंकि लोग ये हिसाब-किताब नहीं समझ पाते हैं. वो बताते हैं, ‘क्योंकि लोग ये हिसाब-किताब नहीं कर रहे हैं इसलिए ये बहस हो रही है. हिसाब सही नहीं बैठ रहा है इसलिए लोग नाराज हैं’. वो कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि उनका हिसाब ठीक बैठा है. वो बताते हैं, ‘मेरे निर्माता मुझसे खुश हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उन्हें नाराज नहीं करूंगा’.
कम करनी पड़ी थी फीस
इस बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के लिए अपनी फीस कम करनी पड़ी थी, क्योंकि वो फिल्म को कम बजट के अंदर ही रखना चाहते थे. साथ ही एक्टर ने अपनी फ्लॉप फिल्म ‘शहजादा’ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ‘शहजादा’ में उन्होंने कुछ चीजों पर पैसे लगाए थे. फिल्म बनाते हुए टीम मुश्किलों से गुजर रही थी और वो अपनी फिल्म को हर हाल में बचाना चाहते थे.
Tags: Entertainment news., Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 07:57 IST