सोनभद्र, संवाददाता। जिले में वाहन पासरों के सिंडिकेट ने बिना परमिट के गिट्टी और
सोनभद्र, संवाददाता। जिले में वाहन पासरों के सिंडिकेट ने बिना परमिट के गिट्टी और बालू का परिवहन फिर से शुरू करा दिया है। पिछले एक सप्ताह के अंदर लोढ़ी खनिज बैरियर पर बिना प्रपत्र के 12 ट्रकों को पकड़कर खनिज विभाग के प्रवर्तन कार्यालय में खड़ा करा दिया गया है। इस मामले में अज्ञात क्रशर संचालकों सहित नामजद व अज्ञात पासरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
जनपद में मिलीभगत के चलते बिना परमिट के ही ट्रकों का परिवहन किया जा रहा है। लोडिंग प्वाइंट पर सख्ती नहीं होने के चलते ट्रक चालक बिना परमिट लिए ही गिट्टी व बालू का परिवहन कर रहे हैं। जनपद में बड़े पैमाने पर बिना प्रपत्र के गिट्टी का परिवहन तेजी से शुरू हो गया है। पासरों के फैले सिंडिकेट के आगे विभागीय योजनाएं फेल हो गई हैं। इसमें विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही हैं। पिछले एक सप्ताह में खनिज बैरियर से 12 ट्रकों को बिना परमिट के गिट्टी लदे परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। जिसमें तीन अक्टूबर को खनन सर्वेयर एजी अंसारी ने दो ट्रक को बिना प्रपत्र के गिट्टी लेकर जाते हुए खनिज बैरियर के पास पकड़ लिया। इस मामले में अज्ञात चालक, क्रशर संचालक के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया। इसी तरह पांच अक्टूबर को खनन सर्वेयर एजी अंसारी ने दो ट्रक, खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला ने दो ट्रक, आठ अक्टूबर को चार ट्रक व 13 अक्टूबर को तीन ट्रक बिना प्रपत्र के गिट्टी ले जाते हुए पकड़े गए। इस मामले में अज्ञात क्रशर संचालक व पासरों के खिलाफ पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की तरफ से कुछ महीनों पूर्व पासरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन एक बार फिर से पासरों का सिंडिकेट बिना परमिट के ट्रकों को पास कराने में फिर से सक्रिय हो गया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है एक सप्ताह के अंदर पकड़े गए ट्रकों में करीब आधा दर्जन नामजद पासरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह पासर लग्जरी वाहनों में बैठकर ट्रक चालकों व मालिकों को अधिकारियों का लोकेशन देते हैं। इनकी गाड़ी जांच करने वाले अधिकारियों के आगे पीछे घुमती रहती हैं।
जिलाधिकारी बीएन सिंह की तरफ से ओवरलोड परिवहन व बिना परमिट के चलने वाले ट्रकों पर कार्रवाई के लिए आठ टीमें गठित की है। लेकिन पासरों के सिंडिकेट के टीम फेल हा रही है। जिसके चलते बिना परमिट व ओवरलोड वाहन पास हो रहे हैं।
बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। ट्रक चालकों, मालिकों, क्रशर संचालकों सहित पासरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लगातार अभियान चलाकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– योगेश शुक्ला, खनन सर्वेयर।