बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के रम्पाकूरर के मझवा टोला व पठारी टोला में
बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के रम्पाकूरर के मझवा टोला व पठारी टोला में छह माह से ट्रांसफार्मर खराब होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
बभनी ब्लाक के भंवर ग्राम पंचायत के नक्सल व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में छह माह से ग्रामीणों को अंधेरे रात गुजारने को विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीण भागीरथ, सूर्यदेव, विकास, मानकुंवर, सीता देवी, सुनीता हलकनिया देवी, सुरेन्द्र, मानकुंवर, नर सिंह, संजय, भीम सिंह ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीण भागीरथ व सूर्यदेव ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि गांव में एक टोले में छह माह और दूसरे स्थान पर एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब है। विभाग के टोल-फ्री नम्बर पर शिकायत के बावजूद विभाग चुप्पी साधे हुए हैं जिस कारण लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। वहीं पेयजल, मोबाइल चार्जिंग जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। यह गांव छत्तीसगढ़ सीमा से व जंगलों से सटा हुआ जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।