वाराणसी : सनातन धर्म में करवा चौथ के पर्व का विशेष महत्व है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है .इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना से पूरे दिन कठिन व्रत रखती हैं. इस बार का करवा चौथ आप के पति की लंबी आयु के साथ उनके तरक्की की राह भी खोलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस करवा चौथ पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं.
काशी के ज्योतिषी स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस बार करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर को है. इस दिन समसप्तक योग, बुधादित्य योग के साथ गजकेशरी, महालक्ष्मी और शश योग का दुर्लभ संयोग है. काशी के ज्योतिषियों का दावा है कि करीब 72 साल बाद ऐसा हो रहा है जब करवा चौथ के दिन यह सभी योग बन रहे हैं.
ग्रहों का अद्भुत संयोग
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 20 अक्टूबर को बुध और शुक्र दोनो ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में हैं जिससे बुधादित्य योग बन रहा है. इसके अलावा शनि अपनी राशि कुंभ में बैठकर शश योग का बना रहे हैं. चंद्रमा और गुरु की युति गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. यह सभी योग पति के भाग्योदय का कारक भी बनेगी. ऐसे में इस दिन व्रत और पूजा से न सिर्फ पति की लंबी आयु होगी बल्कि उनके किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलेंगे.
ऐसे करें करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का दिन महिलाएं भोर में स्नान के बाद पूजा करती हैं और फिर पूरे दिन बिना अन्न-जल के व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम को कथा सुनती हैं और करवा की पूजा करती है. इसके अलावा चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर छलनी से पहले चन्द्रमा और फिर पति को देखती हैं इसके बाद महिलाएं इस व्रत का पारण करती हैं.
Tags: Astrology, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 16:29 IST