Jio New Recharge Plan : जियो अपने ग्राहकों के लिए नए धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स लेकर आया है. जियो ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को नया रूप दिया था, और अब दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो लंबी वैधता और अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आते हैं. ये प्लान्स 1028 रुपये और 1029 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं, और दोनों ही यूजर्स को ढेर सारे लाभ देते हैं. आइए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जियो का 1028 रुपये वाला प्लान ग्राहकों को कई फायदे देता है. इसमें 84 दिनों तक की वैधता के साथ सेवाएं मिलती हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है, जिससे ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल कर सकते हैं, और यह सुविधा पूरे 84 दिनों तक उपलब्ध रहती है. इसके अलावा, इस प्लान में हर दिन 2GB 4G डेटा मिलता है, जिससे कुल मिलाकर 84 दिनों में 168GB डेटा यूज किया जा सकता है.
इस प्लान में जिन क्षेत्रों में जियो 5G कवरेज है, वहां यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा, मतलब यूजर बिना की रुकावट के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स को प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS भी मिलते हैं. अन्य अतिरिक्त फायदों की बात करें तो स्विगी वन लाइट की मुफ्त मेंबरशिप और जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड की मुफ्त सेवाएं शामिल हैं.
जियो का 1029 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
1029 रुपये वाला जियो प्लान भी लगभग वही फायदे देता है, जो 1028 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं, लेकिन इसमें एक मुख्य फर्क है. इस प्लान में भी 84 दिनों तक की वैधता मिलती है, और ग्राहकों को पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB प्रतिदिन 4G डेटा की सुविधा दी जाती है. अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ इस प्लान में भी उपलब्ध है. इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें ग्राहकों को 3 महीने की मुफ्त अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दी जाती है, जो एक अतिरिक्त मनोरंजन का विकल्प प्रदान करती है. इसके अलावा, इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, और जियो क्लाउड जैसी सेवाओं का भी मुफ्त एक्सेस मिलता है.
अमेज़न प्राइस लेंगे तो क्या होगा फायदा?
अमेज़न प्राइम का मेंबर होने पर आपको एक या दो दिन में डिलीवरी की सुविधा मिलती है. सामान्य यूजर्स के पास फ्री में फास्ट डिलीवरी का विकल्प नहीं होता. इसके अलावा, आप शेड्यूल्ड डिलीवरी का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे आप अपने अनुसार डिलिवरी का समय निर्धारित कर सकते हैं. प्राइम मेंबरशिप के तहत, आप बिना किसी न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू के स्टैंडर्ड डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं. मतलब 50 रुपये की आइटम पर भी आपको कोई एक्सट्रा डिलिवरी चार्ज नहीं चुकाना होगा.
इसके अलावा, प्राइम मेंबर को विशेष प्राइम-डे-सेल्स और अन्य ऑफ़र्स का लाभ जल्दी मिलता है, जिसमें विभिन्न उत्पादों पर 40% से 75% तक की छूट मिल सकती है. आपको Amazon Prime Video पर मूवीज़, वेब सीरीज़ और अन्य मनोरंजन सामग्री देखने का अधिकार मिलता है. इसमें कई लोकप्रिय मूवीज़ जैसे कि “पाताललोक” और “The Family Man” इत्यादी देख सकते हैं.
Tags: JIO Apps, Jio mobile, JIO Service, Reliance Jio
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 12:19 IST