UP Top News Today 14 October 2024: बहराइच में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान रविवार को माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। बहराइच के महसी में बवाल के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना में घायल एक और शख्स की मौत सोमवार सुबह हो गई। इसके बाद तनाव और बढ़ गया है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लेकिन महसी तहसील के महाराजगंज में भड़की उपद्रव के आग की आंच कई कस्बों तक पहुंची है। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर महराज गंज की प्रतिमाओं का सोमवार को सुबह 5:30 बजे विसर्जन करा दिया। लेकिन कल मारे गए शख्स के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दाह संस्कार से इनकार कर दिया। बवाल बढ़ता जा रहा है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक डिरेल होने से बची
एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। इस बार यहां देहरादून- टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन (15019) को खटीमा और बनवसा के बीच पलटने की साजिश हुई है। रविवार की रात 3:20 बजे रेल ट्रैक पर आठ फीट लंबा मोटा केबल डाल दिया गया, जो इंजन के पहिया में फंस गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया।
फरार कैदी हरपाल पर 25 हजार का इनाम घोषित, SOG और पुलिस की कई टीम तलाश में जुटीं
बरेली सेंट्रल जेल में फार्म हाउस पर काम करने के दौरान गुरुवार को फरार हो गए फतेहगंज पूर्वी के गांव खनी नवादा निवासी कैदी हरपाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसओजी और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।