सरप्लस बिजली से जगमग रहे मेले और बाजार और बाजार अनपरा,संवाददाता। विजय दशमी पर प्रदेशवासियों को कटौती मुक्त
अनपरा,संवाददाता। विजय दशमी पर प्रदेशवासियों को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हुई। अनपरा-ओबरा की बंद चार इकाइयों से उत्पादन शुरू हो जाने से सरप्लस बिजली के कारण लगभग 454 मिलियन यूनिट बिजली की खपत पूरा करने में सिस्टम कंट्रोल को परेशानी का सामना नही करना पड़ा। नतीजतन रोजाना हो रही 28 मिलियन यूनिट की रोस्टरिंग बंद कर भरपूर बिजली आपूर्ति से बाजार और मेले सभी गुलजार रहे।
दशहरा पर चालू हुई 04 बंद इकाइयां
अनपरा बिजलीघर की 08अक्तूबर से बंद 210 मेगावाट की तीसरी और 10अक्तूबर से बंद 500 मेगावाट की चौथी इकाइयों को दशहरा के दिन शनिवार को क्रमश: 12:10 पर और 17:15 पर सिंक्रोनाइज कर लिया गया। इसी के साथ अनपरा बिजलीघर से पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू हो गया। ओबरा बिजलीघर की भी 11 अक्तूबर को बंद 200 मेगावाट की 11वीं और दसवीं इकाइयों को भी 20:35 और 00:11 पर चालू करने से काफी राहत रही।
7140 मेवा की सभी 22 इकाइयों से बिजली
उत्पादन निगम की शनिवार विजय दशमी से एक बार फिर 7140 मेगावाट क्षमता की सभी 22 इकाइयों से प्रदेश को बिजली हासिल होना शुरू हो गया है।
एनटीपीसी सिंगरौली की 500 मेवा की इकाई बंद
एनटीपीसी सिंगरौली की 500 मेगावाट क्षमता की सातवीं इकाई से ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण शुक्रवार रात 23:50 पर उत्पादन बंद हो गया। इस इकाई से अब सोमवार शाम तक उत्पादन की उम्मीद है। इकाई से प्रदेश को लगभग 182 मेगावाट बिजली हासिल होती है। लेकिन रिहन्द जलाशय का लबालब जलस्तर होने 399 मेगावाट के रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों से लगभग पूर्ण क्षमता से बिजली उत्पदन से कोई असर नही पड़ा।