UP Top News Today 13 October 2024: बनारस में दशहरे की रात को जमकर हंगामा हो गया। अति संवेदनशील क्षेत्र देवनाथपुरा में शनिवार देर रात दो वर्गों में पथराव के बाद करीब घंटे भर अफरातफरी की स्थिति रही। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने दोनों पक्ष से 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें पांच नाबालिग हैं। घटना में एक वर्ग के चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों का इलाज जारी है। सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिजनौर के हल्दौर से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां कब्र खोदकर कारी सैफुर्रहमान के शव से सिर तांत्रिक क्रिया के लिए काटा गया था। हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद किया है। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मुंबई पहुंचकर कारी सैफुर्रहमान का सिर समुद्र में फेंक दिया था। थाना क्षेत्र के गांव खारी निवासी कारी सैफुर्रहमान की करीब तीन माह पूर्व मौत हो गई थी। उनके शव को गांव की कब्रिस्तान में दफनाया गया था। 15 दिन पहले किसी ने इमाम की कब्र खोदकर सिर काटकर गायब कर दिया था।
यूपी उपचुनाव का एलान जल्द होने वाला है। आज दिल्ली में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पााठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
उधर, दशहरे के साथ ही यूपी में मौसम ने बदलाव की करवट लेने का संकेत दिया। रविवार तड़के प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने हवा में गुलाबी ठंड घुली होने का एहसास किया। रात का न्यूनतम तापमान घटना इसका कारण बना। मानसून की विदाई के बाद शरद ऋतु के दस्तक देने के बाद मुरादाबाद में पहली बार रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कब्र से शव निकालकर काटा सिर, की तांत्रिक क्रिया, 1600 किमी दूर ले जाकर समुद्र में फेंका
शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में गांव खारी निवासी कलीमुद्दीन पुत्र हसीमुद्दीन और रामवीर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी फिरोजपुर उग्रसैन उर्फ मोजीपुर थाना कोतवाली शहर को गांव धर्मपुर बिजनौर रोड से गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों युवक एक साथ तंत्र क्रिया करते हैं और सट्टे का नंबर भी लगाते हैं। दोनों युवक कुछ समय से अपनी क्रिया में सफल नहीं हो रहे थे।
वाराणसी में दो वर्गों में घंटे भर चला पथराव, चार चोटिल, 12 हिरासत में
जानकारी के अनुसार दशाश्वमेध थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य की तलाश कर रही है। देवनाथपुरा में जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती है, उससे करीब 100 मीटर पहले सीवन चौहट्टा के पास राजेंद्र प्रसाद घाट निवासी एक वर्ग के कुछ युवक और किशोर जुटे और धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी।
यूपी में एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी राजेश मारा गया; दर्ज थे 50 से अधिक मुकदमे
यूपी में एक बार फिर पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ है। इमसें डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया गया है। राजेश के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर बुलंदशहर पुलिस ने एक लाख और अलीग़ढ़ पुलिस ने 50 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एनकाउंटर के दौरान अहार थाना प्रभारी और एक सिपाही को भी गोली लगी है।
दूसरे के फ्लैट पर ले लिए गए लाखों के होम लोन, परेशान मालिकों ने लगाई गुहार
मेरठ के गंगानगर की एक मल्टीस्टोरी आवासीय बिल्डिंग में दूसरे के फ्लैट पर मिलीभगत से लाखों रुपये का होम लोन पास कराने का मामला सामने आया है। फ्लैट मालिकों की ओर से फर्जीवाड़े के संबंध में एसएसपी को शिकायत की गई है। एक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जबकि दो अन्य पीड़ित भी सामने आए हैं।
गजब! यहां तो बच्चों की हो गई काले हिरण से दोस्ती, आवाज देने पर दौड़ कर आता मिलने
दुर्लभ प्रजाति का एक काला हिरण अपने झुंड से अलग होकर तीन महीने पहले भटककर पस्तोरा-दिलगोरा गांव पहुंच गया। परिवार से अलग हुआ हिरण डरकर एक घर में घुस गया। घर के बच्चों ने भी उसे डराने-भगाने के बजाय उससे दोस्ती कर ली। तीन महीने में यह दुर्लभ काला हिरण गांव के बच्चों से ऐसा घुल मिल गया है कि वह बच्चों के आवाज देने पर उनके पास पहुंच जाता है।
रोजगार योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे बैंक, छोटी वजहों से भी रद्द कर रहे लोन
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना चला रही है। लेकिन सरकार की योजनाओं को जिम्मेदार बैंक और अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। योजना के तहत आवेदन तो आ रहे हैं, पर छोटे छोटे कारणों से आवेदन निरस्त या पेंडिंग रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग लिए ऋण का प्रावधान किया गया है।
AMU की रिटायर महिला प्रोफेसर डिजिटल अरेस्ट की शिकार, 75 लाख रुपए की ठगी
साइबर ठगी की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। इसी क्रम में अब एएमयू की एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख रुपये ठगे गए हैं। जिसका मुकदमा शुक्रवार को साइबर थाने में दर्ज कराया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि पहले दिन दो घंटे तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा। फिर दस दिन तक हैकर वीडियो कॉल कर रुपये ऐंठते रहे।
नियम दरकिनार कर जेल से बाहर निकाला कैदी, हो गया फरार; अफसरों पर गिर सकती है गाज
बरेली सेंट्रल जेल में फार्म हाउस पर काम करने के दौरान फतेहगंज पूर्वी के गांव खनी नवादा निवासी कैदी हरपाल के फरार होने में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पर जेल प्रशासन के बड़े अफसर भी कार्रवाई के घेरे में आ सकते हैं। उन पर गाज गिर सकती है। नियमानुसार आजीवन कारावास के कैदी को कम से कम दस साल सजा काटने के बाद ही जेल से बाहर काम पर लगाया जा सकता है।
यूपी के इस शहर की आंगनबाड़ियों में 10 महीने से नहीं मिल रहा खाना
कानपुर जिले के शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे भूखे पेट ककहरा सीख रहे हैं। क्योंकि करीब 10 माह से आंगनबाड़ी केंद्रों की रसोई पकवानों से महक नहीं रही है। भोजन कैसे पके इसका फरमान शासन जारी नहीं कर पा रहा है। जबकि हॉटकुक्ड योजना की शुरुआत बड़े जोर-शोर से की गई थी। प्रदेश में 6 वर्ष की उम्र तक के बच्चों में कम वजन, बौनापन और खून की कमी जैसी समस्याएं कम नहीं हो रही हैं।
ताज देखने को उमड़ी भीड़, मुख्य मकबरे के दीदार को धक्कामुक्की; लॉकर से बैग गायब
कोरोना काल के बाद शनिवार को पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे कि वहां मु्ख्य मकबरे के दीदार के लिए धक्कामुक्की की नौबत आ गई। सुबह से ही पर्यटकों की लंबी लाइनें लगी रहीं। इसी दौरान ताजमहल का दीदार करने आए बेंगलुरु के पर्यटकों के दो बैग स्मारक के लॉकर रूम से चोरी हो जाने का मामला भी सामने आया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ताज देखने को उमड़ी भीड़, मुख्य मकबरे के दीदार को धक्कामुक्की; लॉकर से बैग गायब
ताजनगरी में देह व्यापार, होम स्टे के बाद फ्लैट; खुला पति-पत्नी का खेल
ताजनगरी आगरा में एक बार फिर देह व्यापार का मामला सामने आया है। शहर के कई बजट होटल देह व्यापार के लिए बदनाम हो चुके हैं। यहां लड़कियों को बाहर से बुलाया जाता है। पिछले साल शहर के एक होम स्टे में एक लड़की पर देह व्यापार का दबाव बनाने का मामला सामने आया था। लड़की ने भागकर अपनी जान बचाई थी। इस पर काफी हंगामा हुआ था।