यूपी के बागपत में ‘साया’ बताकर एक महिला को थप्पड़ जड़ दिए। महिला और पति के हंगामा करने पर कथित चिकित्सक फरार हो गया। शनिवार को रटौल में आरोपी चिकित्सक के क्लीनिक पर भीड़ ने हंगामा कर दिया।
यूपी में बागपत के चांदीनगर में रटौल के एक कथित चिकित्सक ने दवा लेने आई महिला को जमकर थप्पड़ मारे। महिला के शोर मचाने रोने-चिल्लाने पर उसके पति ने क्लीनिक के अंदर आकर हंगामा किया। यह देख आरोपी कथित चिकित्सक क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और पीड़ित पक्ष से मामले की जानकारी ली। बताया गया कि मोदीनगर की ललतेश रटौल बस स्टेंड पर एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर पैर दर्द की दवा लेने पहुंची थी। क्लीनिक के अंदर इलाज के लिए गई महिला का पति क्लीनिक के बाहर बैठ गया था।
उक्त चिकित्सक ने दर्द की दवा ना देकर महिला को कहा कि उसके सिर पर भूत प्रेत सवार है और भूत उतारने का इलाज करने के नाम पर उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। थप्पड़ों के कारण तड़पकर महिला ने चिल्लाना शुरू किया। महिला के चिल्लाने का शोर सुनकर उसका पति बाहर से अंदर आ गया। उसने भी चिकित्सक के इस कृत्य का विरोध किया और 112 डॉयल पर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के आने से पहले ही चिकित्सक चकमा देकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने रटौल पुलिस चौकी पर कथित चिकित्सक के खिलाफ भी तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रटौल कस्बे में नीम हकीमों की भरमार
रटौल कस्बावासियों का आरोप है कि कस्बे में बड़ी संख्या में बिना डिग्री वाले मात्र आठवीं दंसवी पास लोग चिकित्सक बनकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। इनमें कुछ भूत उतारने, ताबीज बनाने आदि काम भी करते है। स्वास्थ्य विभाग जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है। मिली भगत से धंधा फल फूल रहा है।