Bank of Maharashtra Jobs: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के पद पर नौकरी पाने का जबरदस्त मौका है। अप्रेंटिस की भर्ती प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। योग्य कैंडीडेट्स बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें
अप्रेंटिस के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 24 अक्टूबर, 2024 तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 600 रिक्तियों को भरा जाएगा।
आयु सीमा
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है।
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही जिस राज्य से अप्लाई करेंगे, कैंडीडेट को उस जगह की लोकल भाषा की समझ होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अपरेंटिस पद के लिए अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी कैटेगरी को 100 रुपये+जीएस्टी का भुगतान करना होगा। वहीं, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अनारक्षित कैटेगरी के लोगों के लिए 150 रुपये+जीएस्टी का शुल्क तय किया गया है। पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए शुल्क माफ है।
कैसे करें अप्लाई?
- आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद अप्रेंटिस भर्ती 2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करें
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in को विजिट करें।