HURL Recruitment 2024 Details : हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचयूआरएल की आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्रूटमेंट के जरिए कुल 212 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 है।
वैकेंसी की डिटेल्स :
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी : 67 पद
डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी : 145 पद
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया :
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री या एएमआईई होनी चाहिए।
डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी (डीईटी) पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय या अन्य में तीन वर्षीय डिप्लोमा पूरा होना चाहिए।
आयु सीमा :
जीईटी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 30 सितंबर 2024 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। डीईटी के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 30 सितंबर 2024 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को भर्ती के नियमों के अनुसार आयुसीमा में छुट भी प्रदान की जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस :
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी (डीईटी) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन सीबीटी बेस्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2024 से शुरू हुई थी। सीबीटी एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को योग्यता के आधार पर डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। वेरिफिकेशन के दौरान कैंडिडेट्स को शैक्षिक प्रमाण पत्र से लेकर जाति प्रमाण पत्र तक के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे। चयन के बाद कैंडिडेट्स को कार्यालयों में कम से कम 1 वर्ष के लिए प्रशिक्षण में शामिल होना होगा। वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।