गोरखपुर में रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण चौरीचौरा में शनिवार की शाम बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। दशहरे का मेला देखने निकले सैकड़ों लोग रेलवे फाटक के बीच खड़े थे और तभी ट्रेन आ गई।
रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण चौरीचौरा में शनिवार की शाम बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। दशहरे का मेला देखने निकले सैकड़ों लोग रेलवे फाटक के बीच खड़े थे और तभी ट्रेन आ गई। लोगों की भीड़ के बीच ही ट्रेन वहां से गुजर गई। संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नहीं हुआ।
चौरीचौरा में दशहरे का मेला देखने के लिए क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ी थी। मुंडेरा बाजार और चौरीचौरा में ठसाठस भीड़ थी। सैकड़ों की संख्या में लोग भोपा बाजार से मुंडेरा बाजार जा रहे थे। लोग रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे थे तभी दोनों फाटक बंद हो गए। बताया भी गया कि ट्रेन आ रही है लेकिन कोई भी वहां से हटा नहीं। दोनों फाटक के बीच सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच ट्रेन वहां से गुजर गई।
संयोग अच्छा था कि कोई हादसा नहीं हुआ। इसके अलावा मुंडेरा बाजार में मेला देखने के लिए इतनी भीड़ पहुंच गई कि लोग एक दूसरे से दबने लगे थे। यहां पर भी प्रशासनिक चूक सामने आई। भीड़ में भगदड़ मचने की संभावना थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि दुर्गा पूजा में पुलिस फोर्स की कमी भी थी जिससे स्थिति अनियंत्रित होने लगी थी।