गंगनहर में गंगाजल की सप्लाई को मेरठ में मरम्मत और सफाई के लिए शनिवार मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। 31 अक्तूबर की मध्य रात्रि को पानी छोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर बंद के दौरान हरिद्वार की हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहेगा।
गंगनहर में गंगाजल की सप्लाई को मेरठ में मरम्मत और सफाई के लिए शनिवार मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। 31 अक्तूबर की मध्य रात्रि को पानी छोड़ा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि गंगनहर बंद के दौरान हरिद्वार की हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहेगा। उधर, नगर निगम ने शहर के करीब 10 लाख की आबादी को 167 ट्यूबवेल के सहारे करने का दावा किया है।
इस बार 19 दिन के लिए गंगनहर को बंद किया जा रहा है। वार्षिक बंदी के दौरान गंगनहर में रंग रोगन, पुलों की मरम्मत, सिल्ट की सफाई, सिंचाई के लिए बने नालों, रजवाहों आदि की मरम्मत का काम होगा। वैसे यूपी सिंचाई विभाग दशहरा पर्व के मौके पर हर वर्ष गंगनहर को मायापुर बैराज से बंद करता है। यूपी सिंचाई विभाग के साथ हुए अनुबंध के अनुसार हर की पैड़ी पर 50 क्यूसेक जल की उपलब्धता रहेगी। वहीं, मेरठ शहर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए जल-कल विभाग ने शहर के सभी 167 ट्यूबवेल को शनिवार से सुबह और शाम छह-छह घंटे चलाने को कहा है।
लिसाड़ी क्षेत्र में हो सकती है पानी की दिक्कत
अपर नगर आयुक्त व जीएम (जल) ममता मालवीय ने बताया कि गंगनहर से गंगाजल की सप्लाई बंद होने से लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पानी की थोड़ी दिक्कत हो सकती है। 41 एचपी के ट्यूबवेल को लेकर कुछ दिक्कत है। ऐसे में इस क्षेत्र के 10 एचपी के सभी समरसेबिल की मरम्मत करा दी गई है। साथ ही टैंकर से भी पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गई है।