Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर का रहने वाला एक शादीशुदा शख्स मुंबई में ट्रक चलाता है। गुरुवार देर रात वह अपने गांव लौटा। इसकी सूचना उसी गांव में रहने वाली उसकी प्रेमिका को मिली तो उसके घर आ धमकी। दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। इसके बाद प्रेमिका ने खुद को एक कमरे में बंद कर दिया। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया है।
युवती और नवाब अली का पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि एक साल पहले नवाब अली मुंबई चला गया था, जहां वह ट्रक चलाता था। गुरुवार देर रात वह गांव लौटा था। उसके आने की जानकारी पर युवती भी शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे उसके घर पहुंच गई। नवाब से उसकी कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद युवती सीधे नवाब के घर में एक कमरे में चली गई। उस कमरे में नवाब के भाई की तीन साल की बेटी सोई हुई थी। युवती ने कुंडी अंदर से बंद कर ली। परिवार के लोग दरवाजा पीटने लगे लेकिन खुला नहीं।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उतारा शव
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़वाया। अंदर छत की कुंडी से पंखे के सहारे युवती का शव लटकता हुआ मिला। उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर नवाब पुत्र फैसल अली, अख्तर अली पुत्र फैसल अली, सितारुन्निशा पत्नी फैसल अली व आरोपी की भाभी के खिलाफ धारा 306 एवं एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सीओ शोहरतगढ़ सुजीत राय ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।