बभनी, हिंदुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के चकचपकी हनुमान मंदिर पर पंडाल में करंट
बभनी, हिंदुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के चकचपकी हनुमान मंदिर पर पंडाल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक झुलस गया। भण्डारा के लिए पंडाल लगाया जा रहा है।
बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी हनुमान मन्दिर पर दुर्गा पूजा भण्डारा के लिए टेंट लगाया जा रहा था। अचानक टेंट में करेन्ट आ गया, जिससे चकचपकी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र रामचन्द्र कुशवाहा व चपकी महुअरिया निवासी 18 वर्षीय बृजेश कुमार पुत्र मोहर लाल गुप्ता गम्भीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक बृजेश का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया। आगे कार्यवाही किया जा रहा है।
बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी में शुक्रवार की दोपहर करेंट से झुलसे युवक को लेकर जब परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे तो, वहां डाक्टर नहीं मिले। बाद अस्पताल में फार्मासिस्ट सुरेन्द्र मिले। हालत यूं कि चार किमी दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक को बुला कर मरीजों का उपचार करना पड़ा। ग्रामीण राकेश केशरी ने लापरवाही का आरोप लगाया है। फार्मासिस्ट सीएचओ को चिकित्सक बताकर उपचार करा रहे थे। ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।