अनपरा सोनभद्र में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां प्रतिमा की भव्य आरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के नेतृत्व में गणेश बन्दना, महिषासुर मर्दनी…
अनपरा सोनभद्र। शारदीय नवरात्रि पर मां प्रतिमा की भव्य आरती और पूजन के बाद हिण्डालको रेनुसागर प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह की अगुवाई में गणेश बन्दना से प्रारम्भ कार्यक्रम में दृष्टि एवं दिशिता महिला मंडल की सदस्याओं ,परियोजनाओं के महिला इंजीनियरों और स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति में महिषासुर मर्दनी व रक्तबीज संहार की जीवंत प्रस्तुति से सबको आकर्षित किया। वही डांडिया एवं गरबा नृत्य ने भी वातावरण भक्तिमय कर दिया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने कहा कि रेनुसागर में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है जो इस मंच से और भी निखर रही है। कहा कि दिशिता महिला मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा परियोजना के आस-पास के गावों एवं सुदूरवर्ती गावों की महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सार्थक प्रयास कर रही है जो बेहद प्रशंसनीय है। सफल संचालन चंद्रा त्रिपाठी एवं पूनम तिवारी ने किया। इस अवसर पर मनीष जैन संजय श्रीमाली ,थाना प्रभारी अनपरा पंकज पांडेय , प्रणव सोनी,अनिल झा ,संदीप यावले सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। धन्यबाद ज्ञापन दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने किया।