गरीबों को लेकर चलाई जा रही फ्री राशन योजना को सरकार ने दिवाली से पहले ही बांटना शुरू कर दिया है। राशन के बाद अब फ्री में योगी सरकार एक और तोहफा देने की जा रही है। इस तोहफे को बांटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। ये तोहफा दिवाली से पहले यूपी सरकार गरीब परिवारों की महिलाओं को बांट देगी। यूपी सरकार के इस तोहफे से महिलाओं को चूल्हे पर खाना बनाने में आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकेगा। इसके लिए शासन से आदेश-निर्देश जारी हो गए हैं। डीएसओ को इसके लिए महिलाओं की लिस्ट तैयारी करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
दरअसल केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल होली और दिवाली पर एक-एक फ्री में सिलेंडर दिया जाता है। इस योजना के तहत बदायूं की जिले के तीन लाख 53 हजार 410 लाभार्थियों को लाभ मिलना है। जानकारी के अनुसार 25 अक्तूबर तक गैस सिलेंडर वितरण कार्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए एजेंसियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह सहयोग करें। योजना के तहत फ्री सिलेंडर पात्र लाभार्थियों को दिया जायेगा।
पहले देनी होगी पूरी रकम
केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा सिलेंडर का तोहफा दिया जायेगा। इसमें लाभार्थियों को एजेंसी पर जाकर ऐसे ही सीधे सिलेंडर नहीं मिल जायेगा। पहले बुकिंग करनी होगी और पैसा सिलेंडर का अपनी जेब या बैंक खाते से देना होगा। इसके बाद योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में पैसा दिया जायेगा। तब कहीं लगेगा की फ्री सिलेंडर का लाभ मिलेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया, दीपावली के त्योहार पर उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जायेगा। शासन से वीडियो कांफ्रेसिंग में मौखिक निर्देश मिल गए हैं और तैयारियों को निर्देशित किया है। जल्द ही शासनादेश आने वाला है उसके तहत लाभार्थियों को लाभांवित किया जायेगा।