सोनभद्र, संवाददाता। जुमे की नमाज, नवरात्रि, दुर्गापूजा व दशहरा त्यौहार को
सोनभद्र, संवाददाता। जुमे की नमाज, नवरात्रि, दुर्गापूजा व दशहरा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने पुलिस व पीएसी के जवानों केसाथ राबर्ट्सगंज नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई।
एएसपी कालू सिंह ने फ्लैग मार्च के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व कस्बा में भ्रमण कर आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने के लिए अपील की गयी व सड़क पर अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई की गयी।
चोपन नगर में भी क्षेत्राधिकारी नगर चारू द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार में मनाने की अपील की।
सांगोबांध प्रतिनिधि के अनुसार बभनी में भारी संख्या में पुलिस बल ने शुक्रवार की दोपहर फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को त्यौहारों को सकुशल मनाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति त्यौहार में खलल पैदा किया तो उसकी जगह जेल होगी। सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं यदि कहीं कोई अशांति उत्पन्न करें तो तुरंत पुलिस को खबर करें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय हेड कांस्टेबल भरत यादव आदि मौजूद रहे।