सोनभद्र, संवाददाता चुनार-बरवाडीह पैसेंजर टे्रन संचालन की तिथि जारी कर दी गई है।
सोनभद्र, संवाददाता चुनार-बरवाडीह पैसेंजर टे्रन संचालन की तिथि जारी कर दी गई है। 22 अक्टूबर से यह टे्रन प्रतिदिन चलेगी। इसकी समय सारिणी भी रेल मंत्रालय ने जारी कर दी है। इसके संचालन से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। कोरोना काल से टे्रन का संचालन बंद था।
चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन संचालन के लिए रेल मंत्रालय ने स्वीकृति पहले ही प्रदान कर दी थी। अब इसे संचालित करने की तिथि भी जारी कर दी गई है। 22 अक्टूबर से चुनार-बरवाडीह पैसेंजर प्रतिदिन संचालित की जाएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने चुनार-बरवाडीह पैसेंजर संचालन को लेकर प्रस्ताव रखा था। उन्होंने 13 सितम्बर 2024 को हाजीपुर (बिहार) स्थित पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय में अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार से मुलाकात कर चुनार-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का संचालन कराए जाने की मांग की थी। श्री गौतम ने बताया कि धनबाद रेल मंडल ने 22अक्टूबर से इसकी संचालन की तिथि जारी कर पत्र भी सभी स्टेशनों के लिए जारी कर दिया। रेलवे द्वारा ट्रेन की समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेन 2:20 पर बरवाडीह से चलकर दुद्धी 5.36 बजे तथा सोनभद्र स्टेशन सुबह 9:30 बजे और चुनार 11:55 पर पहुंचेगी तथा वापसी चुनार से दोपहर 2:00 बजे चलकर सोनभद्र स्टेशन पर 3.45 बजे, चोपन में 5.15 बजे, रेणुकूट में 6.29, विण्ढमगंज में 7.29 के बाद बरवाडीह रात्रि 11 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। बता दें कि कोरोना काल में वर्ष 2020 से ही इस टे्रन के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। तब भी इसका संचालन ठप चल रहा था और लगातार इसके संचालन की मांग चल रही थी।