अपने खेतों में पराली जलाने पर जिला बुलन्दशहर में दो किसानों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन ने किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया।
बुलंदशहर जिले के कस्बा जहांगीराबाद में गुरुवार को फिर से पराली जलाने की घटना हुई। क्षेत्र में पराली को लेकर भ्रमण कर रही एसडीएम प्रियंका गोयल ने मौके पर जाकर फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पाया। एसडीम ने दो किसानों पर 25-25 हजार का जुर्माना और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी गांव सांखनी में पराली जलाने की घटना हो चुकी है। गुरुवार को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव डूंगरा जाट में दो खेतों में किसानों ने पराली में आग लगा दी।
पराली में आग लगने से आसमान में धुआं फैल गया। इसी दौरान अनूपशहर एसडीएम प्रियंका गोयल राजस्व विभाग की टीम को लेकर क्षेत्र में पराली को लेकर भ्रमण कर रही थी। धुआं देखकर एसडीएम मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर तुरंत आग पर काबू पाया। एसडीम ने पराली जलाने वाले दो किसानों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाई । लापरवाही पर ग्राम पंचायत सचिव उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने गांव डूंगरा जाट, सांखनी आदि गांव में घूम कर किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया।
इस दौरान अनूपशहर तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार खुशबू, जहांगीराबाद नगर पालिका ईओ मणिजी सैनी, बीडीओ मोकम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी आदि रहे। अनूपशहर की एसडीएम, प्रियंका गोयल ने कहा कि गांव डूंगरा जाट में दो खेतों में फसल अवशेष जलाने का प्रयास किया गया है, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। किसानों पर 25000 का जुर्माना लगाया है।