अनपरा बिजलीघर की 500 मेगावाट चौथी इकाई तकनीकी कारणों से बंद हो गई है। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अनुसार, 13 अक्टूबर तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है। पहले 210 मेगावाट की तीसरी इकाई भी तकनीकी…
अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की चौथी इकाई से गुरुवार रात्रि में तकनीकी कारणों से उत्पादन ठप हो गया। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के मुताबिक रात्रि में 00:16 पर तकनीकी खराबी के बाद इकाई को बंद कर दिया गया है अब इस इकाई से 13 अक्तूबर तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पूर्व बिजलीघर की 210 मेगावाट की तीसरी इकाई भी तकनीकी कारणों से बंद कर दी गयी थी। इससे शुक्रवार तक चालू होने की उम्मीद है। उत्पादन निगम के पारीछा बिजलीघर की इस बीच आठ अक्तूबर को बंद हुई 210 मेगावाट की तीसरी इकाई गुरुवार तड़के 02:05 पर चालू हो गयी लेकिन लगभग दो घंटे बाद फिर बंद हो गयी। इस इकाई को 10:47 पर फिर चालू कर लिया गया है।