म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री के टोला खंता निवासी युवक की
म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री के टोला खंता निवासी युवक की टे्रन से घर आते समय रास्ते में मौत हो गई। वह बीमार था और घर लौट रहा था। शव घर पहुंचने पर परिजनों ने ठेकेदार पर बीमारी की सूचना न देने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के टोला खंता निवासी 17 वर्षीय बलिराम पुत्र अम्मेलाल गोंड की गुड़गांव से घर वापस लौटते समय ट्रेन में ही मौत होगी। जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम कराया और शव साथ लौट रहे साथियों को सौप दिया। गुरुवार को शव घर पहुंचा तो परिजनों ने ठेकेदार के ऊपर बीमारी की जानकारी नही देने और नाबालिक से काम कराने का आरोप लगाते हुए पिता ने थाने में तहरीर दी है। कहा है कि मेरे बेटे की जान बच जाती लेकिन ठेकेदार ने सही इलाज नहीं कराया ना ही हम लोगों को बीमारी की जानकारी दी। ठेकेदार को मौत का जिम्मेदार बताते हुए उससे आर्थिक मदद की मांग की है। मामले को लेकर एसएचओ म्योरपुर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि युवक की ट्रेन ही मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम भी कानपुर में ही हो गया था। तहरीर पड़ी है उसकी जांच कराई जा रही है।